जौनपुर / बक्शा – नौपेड़वा में मिलावटखोरी के खिलाफ फ़ूड विभाग ने भरे सैम्पल
शुक्रवार को हुई छापेमारी के दौरान अगल बगल के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी। कई दुकानदार बंद करके भाग खड़े हुए।
बाजार में चंदन स्वीट हाउस के मालिक चंदन मोदनवाल की मिठाई की दुकान से मिठाई का सैंपल व वेदिका डेरी से खोवा का सैंपल को टीम अपने साथ ले गई।
अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए मिठाई की शुद्धता की जांच की जा रही है ।