National

आगामी 13 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे। इसको लेकर सिरसा के लोगों में काफी उम्मीदें हैं। उनका कहना है कि जिस तरह केंद्र की सरकार ने बजट पेश किया है इस तरह हरियाणा का बजट भी पेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते है कि इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी सहूलियत मिलेगी।  

वॉयस01 – मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा निवासी लोगों ने कहा कि इस बार का बजट मध्यम वर्गीय परिवार को देखते हुए बनाया जाना चाहिए। वहीं महिलाओं की रोजमर्रा में उपयोग मे आने वाली वस्तुओं पर भी महंगाई की मार नहीं पड़नी चाहिए। आम लोगों का कहना है कि इसमें खासकर दवाइयां और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बजट हो और किसानों के लिए भी इस बजट में कुछ खास होना चाहिए।