National

नर्मदापुरम- लोक निर्माण विभाग ने चलाया वृहद पौधारोपण अभियान, रोपे गए 1755 पौधे


पर्यावरण संरक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे वृहद पौधारोपण अभियान के तहत 01 जुलाई 2025 को चिनार पार्क, भोपाल में लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने पौधारोपण कार्यक्रम को एक अति महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के रूप में संबोधित किया। 

मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में ‘लोक निर्माण से लोक कल्याण’ की भावना को चरितार्थ करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मार्गदर्शी सिद्धांत बताए एवं प्रत्येक जिले को कम से कम 1200 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पौधों की निगरानी सेटेलाइट के माध्यम से की जाएगी ताकि पौधारोपण की सतत देखरेख सुनिश्चित की जा सके।  इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन/पथ), लोक निर्माण विभाग (भवन), सेतु उपसंभाग तथा एम.पी.आर.डी.सी. नर्मदापुरम की टीमों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

जिले में सर्किट हाउस रेस्ट हाउस/पी.आई.यू. द्वारा निर्मित भवनों एवं विभिन्न मार्गों पर पौधारोपण कार्य संपादित किया गया।  पौधा रोपण अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग (भवन/पथ) द्वारा 1375 पौधे, लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा 150 पौधे, सेतु उपसंभाग नर्मदापुरम द्वारा 120 पौधे, तथा एम.पी.आर.डी.सी. नर्मदापुरम द्वारा 110 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 1755 पौधों का सामूहिक रूप से सुरक्षित वृक्षारोपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।