अफीम तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार, 1.48 किलो अफीम बरामद
शाहजहांपुर। थाना बंडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 48 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम और ₹2890 नगद बरामद हुए हैं।
बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3.15 लाख रुपये बताई जा रही है। शनिवार को उपनिरीक्षक अमरकांत सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग व गश्त पर थे।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खुटार रोड से सुनासिरनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर करीब 500 मीटर अंदर दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पैरों में बंधी पॉलिथीन से अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमसाद पुत्र नत्थू, निवासी जिला बरेली और राजू पुत्र मोरसिंह बरेली के रूप में हुई है।
शमसाद के पास से 529 ग्राम अफीम और ₹1770 नकद जबकि राजू के पास से 519 ग्राम अफीम और ₹1120 नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह अफीम बाहर से मंगवाते हैं और ट्रक चालकों को ढाबों के आसपास खपाते हैं, जिससे अच्छी-खासी कमाई होती है।