सैंकड़ों बेरोजगारों को तरबूज बेचकर मिल रहा रोजगार
रमजान में तरबूज खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभकारी है। इसमें बहुत सारे मिनरल्स मौजूद हैं और यह सेहत के लिए काफी गुणकारी है। बाहर से हरे रंग का और अंदर से लाल तरबूज हर मौसम में पानी की कमी को दूर करता है और व्यक्ति को स्वस्थ रहने में मदद करता है।
रमजान के महीने में तरबूज का जूस पीना तथा तरबूज खाना और भी ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि रोजेदार को शाम को रोजा इफ्तार करते समय पानी की ज्यादा जरूरत होती है तो तरबूज में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है। इसके अलावा खरबूजा तथा आम इत्यादि फल भी गर्मी के मौसम में लाभकारी है।
रोजा इफ्तार करते समय ज्यादातर रोजेदार तरबूज से ही रोजा इफ्तार करते हैं। इन दिनों मेवात जिले में तरबूज की भारी डिमांड है। शहरों – गांवों में कहीं पर भी अलग – अलग वैरायटी के तरबूज बेचे जा रहे हैं। खरीदार भी दिल खोलकर तरबूज की खरीदारी कर रहे हैं। मेवात जिले में प्रतिदिन 50 – 60 ट्रक की बिक्री हो रही है ।
जिससे बेरोजगारों को भी रोजगार मिल रहा है। बेरोजगार तरबूज बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। जिससे उनका रमजान के पूरे महीने अच्छा गुजारा होता है । कुल मिलाकर रोजा रखने के साथ – साथ अपने आप को स्वस्थ रखने में तरबूज एक गुणकारी फल है और यह गुणकारी होने के साथ – साथ स्वादिष्ट भी है।
साथ – साथ इसके दाम भी इतने अधिक नहीं हैं। हर इंसान की पकड़ में तरबूज के दाम हैं। इसलिए गरीब व अमीर सभी तरबूज जमकर खरीद रहे हैं और स्वस्थ रखने के लिए इसका सेवन कर रहे हैं। डॉ मनोज गोयल ने खास बातचीत के दौरान बताया कि तरबूज खाना सेहत के लिए लाभदायक है। इसमें बहुत सारे गुण मौजूद हैं। लिहाजा तरबूज – खरबूज, आम इत्यादि फल रमजान में ज्यादा से ज्यादा खाने चाहिए जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं । रमजान में फल तो दर्जनों प्रकार के हैं, लेकिन तरबूज के आगे रमजान में सब फीके हैं।