National

झाबुआ- कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई आयोजित


कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई।  बैठक में पीएचई के सहायक यंत्री दयालु राठोड द्वारा बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कुल 716 योजनाओं में से 443 योजनाएँ पूर्ण की गयी है एवं 270 योजनाओं के कार्य प्रगतिरत है द्य 03 योजनाओं में स्त्रोत प्राप्त नहीं होने के कारण उन योजनाओं को जल निगम की समूह योजना में सम्मिलित किया गया द्य पूर्ण योजनाओं में से 410 योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर हर घर जल घोषित दर्ज किया जा चूका है।

66 नलजल योजनाओं का ट्रायल रन 02 माह से अधिक समय से प्रगतिरत है। पूर्ण योजनाओं का सत्यापन ग्रामीण विकास के ज़मीनी अमले के माध्यम से करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।कलेक्टर द्वारा 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाली योजनाओं की प्रगति आगामी 20 दिवस में 80 प्रतिशत से अधिक करने हेतु समस्त ए.ई., पी.एच.ई. को निर्देशित किया गया ।

भौतिक रूप से पूर्ण की जा चुकी योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर अतिशीघ्र अद्यतन करवाया जाये द्य प्रगतिरत योजनाओं को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराये जाने के प्रयास किये जाये जो हस्तांतरित योजनाएँ संचालन-संधारण के अभाव में बंद है उन ग्राम पंचायतों को योजनाएँ चालू करने हेतु समस्त सीईओ जनपद पंचायत निर्देशित किया गया द्य योजनाओं को चालू करने हेतु आवश्यक तकनिकी मार्गदर्शन हेतु पी.एच.ई. को निर्देशित किया गया। सभी को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर व समय सीमा में ना किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

अतः सभी फील्ड पर सतत निरीक्षण व निगरानी रखें। विकासखण्ड राणापुर के ग्राम दोतड की नलजल योजना हेतु स्त्रोत एवं टंकी निर्माण हेतु स्थल चयन नहीं होने की स्थिति में सीईओ जनपद पंचायत राणापुर को निर्देशित किया गया कि सरपंच से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करें द्य पुनः से समीक्षा बैठक पंद्रह दिन उपरांत आयोजित की जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त योजनाओं को पूर्ण करने की समय सारणी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायतें भी गुणवत्ता का ध्यान रखें, चूँकि आगे पंचायतों को ही योजनाओं का संचालन करना है।