झाबुआ- जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा दो आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक कहजी मकवाना निवासी कल्याणपुरा झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदक सरमा मेताब बिलवाल निवासी गोलाछोटी ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आवेदक कसमा पति अकरम मेडा निवासी पिथनपुर तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रार्थिया के स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि पर से विपक्षी गण द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास के संबंध और आवेदन के बाद कार्यवाही में देरी होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण पर कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर उपस्थित होकर वैधानिक कब्जा दिलाकर रसीद प्रदान की गई एवं तत्काल बुवाई भी कराई गई।
आवेदक दिलीप सिंह पिता केगु भूरिया निवासी पिपलपाड़ा तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण द्वारा झाबुआ न्यायालय के आदेशानुरूप खेती करने में लगातार विवाद किया जाने से मौके पर शांति भंग हो रही तथा 28 जून 2025 की घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक मानजी पिता लालजी कटारा निवासी नहारपुरा तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि प्रार्थी की निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करना और प्रार्थी के एवं प्रार्थी के परिवार के द्वारा झगड़ा व विवाद कर प्रार्थी को फसल नहीं बोने देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।