National बगैर अनुमति के मोबाइल टॉवरों पर कार्रवाई July 7, 2025 Dheeraj Kumar जिला प्रशासन ने तहसील विकासनगर में ग्राम बहादुरपुर सेलाकुई में मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगाए गए मोबाईल टावर को सील कर दिया है। नियम विरुद्ध लगाए गए दर्जनों मोबाइल टावर सील किए गए हैं।